अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक सहित दो की मौत
ड्रामड गंज
बारात से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक चालक सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है शेष घायल है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत 01-संतोष कुमार पुत्र हिंचलाल उम्र करीब 40 वर्ष, 02-श्रवण कुमार पुत्र हिंचलाल उम्र करीब 24 वर्ष, 03-शुभम कुमार पुत्र अशोक उम्र करीब 15 वर्ष व 04-आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 13 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम हलिया(हरिजन बस्ती) थाना हलिया जनपद मीरजापुर मोटरसाइकिल संख्या UP 63 AL 0595 पर सवार होकर ग्राम सिलहटा से बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे की ग्राम गुर्गी के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी, जिससे संतोष कुमार व शुभम कुमार उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा श्रवण व आशीष उपरोक्त घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी हलिया मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है
थाना को0देहात व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 18 लाख के हेरोइन के साथ मोटरसाइकिल सवार 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.