वाहन के धक्के से बाइक सवार पति, पत्नी और बेटा घायल
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के नैपुरवा खोराडीह गांव निवासी 40 वर्षीय छोटू पाल अपनी पत्नी 37 वर्षीय आरती पाल व 6 वर्षीय बालक आर्यन को बाइक से लेकर चुनार रिस्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही इंदिरा नगर गांव के पास पहुंचा कि राजगढ़ चुनार मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे पति-पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक देवी लाल व एमटी पंकज कुमार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। घायल छोटू पाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.