मीरजापुर पुलिस
-प्रेस नोट-
दिनांकः20.05.2024
हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लिए मंगलवार को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसका ऐलान किया गया है. पूरे भारत में इस दौरान उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।
पैर जल के संकट से स्थानीय निवासी हुए आक्रोशित ड्रामड गंज क्षेत्र में वाटर लेवल निरंतर नीचे जा रहा है हैंडपंप और कूये सूख गए हैं हर घर नल योजना के अंतर्गत पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है कनेक्शन लगे भी हैं कभी कभार उससे पानी भी आता है लेकिन गड़बड़ा रोड के स्थानीय निवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं हैंडपंप से पानी नहीं आ रहा है आसपास के कुएं भी सूख गए हैं एक सहारा पेया जल आपूर्ति से है लेकिन विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी होने के कारण वाटर पाइप में प्रेशर ना होने के कारण स्थानीय नागरिकों को पानी नहीं मिल पा रहा है ज्ञात हो गड़बड़ा रोड का कुछ भाग ग्राम सभा देवहट में पड़ता है शेष ग्राम सभा महोगढी में दोनों के वाटर सप्लाई अलग-अलग टंकियो से है वोल्टेज लो होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है इसके कारण स्थानीय निवासी पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं जबकि स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त यात्री भी काफी संख्या में आते जाते हैं पेय जल संकट के कारण काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है इसलिए आम जनता काफी आक्रोशित है उनकी मांग है की अभिलंब के जल के संकट का समाधान किया जाए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.