News Express

मीरजापुर सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत आरक्षी स्व0 विनोद कुमार (बैच-2021) की नॉमिनी पत्नी को एस.बी.आई. बैंक पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत ₹ 40 लाख की धनराशि का बीमा चेक प्रदान किया गया ।

मीरजापुर 

सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत आरक्षी स्व0 विनोद कुमार (बैच-2021) की नॉमिनी पत्नी को एस.बी.आई. बैंक पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत ₹ 40 लाख की धनराशि का बीमा चेक प्रदान किया गया ।
 

लोकसभा चुनाव-2024- पाँचवें चरण के लिए मतदान जारी,देशभर की 49 सीटों पर चल रहा मतदान !! उत्तर प्रदेश की चौदह सीटों पर मतदान जारी,लखनऊ,रायबरेली,अमेठी आदि सीटों पर मतदान जारी है !!

News Image

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत विदेश मंत्री की भी गई जान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है इस हेलिकॉप्टर हादसे में उनके साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है ईरानी मीडिया ने दावा किया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है कई घंटों की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है दरअसल अजर बैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था इसी हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे हादसे के बाद से ही बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था ईरानी रेड क्रिसेंट के चीफ ने कहा कि रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल और हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंच गई हैं हमें रेस्क्यू टीमों से वीडियो मिले हैं उनका कहना है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जल गया है और उनका कहना है कि फिलहाल साइट पर जीवित बचे लोगों के कोई निशान नहीं हैं वहीं ईरानी राज्य समाचार एजेंसी IRINN और सेमी ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर न्यूज ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनास्थल पर कोई भी जीवित नहीं मिला है। यह हादसा तब हुआ जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे तभी हेलिकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के अनुसार रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।

News Image

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" व जिलाधिकारी मीरजापुर "प्रियंका निरंजन" द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद मे वीआईपी आगमन हेतु रैली/जनसभा स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों का लिया गया जायजा एवं सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.