राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक युवक का शव मंदिर से कुछ दूर सिवान में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तेंदुआ गांव के चरवाहे गाय लेकर चराने के लिए सिवान में निकले थे,कि गांव के बाहर स्थित मंदिर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हाथ कटे युवक का शव पड़ा दिखाई देने पर ग्रामीणों को सूचना दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया, तो थाना क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी वर्षीय श्याम कोल 22 वर्ष पुत्र अमृतलाल कोल के रूप में शव का पहचान किया गया।मौके पर पहुचे मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे श्याम घर से निकला था और घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर तेंदुआ गांव में रविवार की सुबह उसका शव सिवान में पाया गया। मृतक के एक हाथ का पंजा कट कर अलग होकर कुछ दूर पड़ा हुआ था तथा मृतक के मुंह से झाग निकला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुआ गांव के पास सिवान में एक युवक का शव पाया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के बारे में जांच की जा रही है।
राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.