News Express

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए पत्रकार आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी भिवंडी से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुए पत्रकार आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी भिवंडी से गिरफ्तार
 

यूपी के जौनपुर जिले के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के आरोपी साजिशकर्ता को पुलिस ने भिवंडी से गिरफ्तार किया है । सीओ शाहगंज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को भिवंडी से गिरफ्तार कर ठाणे में रखा गया है ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जौनपुर लाने की कार्रवाई की जा रही है!
सीओ ने बताया कि आशुतोष की हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई है , जिसमे पूछताछ और जांच में सबरहद गांव के निवासी जमीरउद्दीन कुरैशी नाम प्रकाश में आने के बाद एक टीम मुंबई भेजा गया था जहां पर महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 16 मुकदमे दर्ज हैं तथा कुख्यात गो तस्कर हैं!!
 

बड़ी खबर-जौनपुर जौनपुर: पत्रकार हत्याकांड का मुख्य साजिश कर्ता जमीरुद्दीन पुलिस हिरासत से फरार।ट्रेन से मुंबई से लाते समय मध्य प्रदेश के खंडवा स्टेशन से शौचालय के बहाने हुआ फरार जमीरुद्दीन। शाहगंज कोतवाली मैं तैनात सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल के साथ मुंबई से जौनपुर लाया जा रहा था गो तस्कर जमीरुद्दीन को

बॉम्बे जनता एक्सप्रेस में सूटकेस में मिला महिला का सिर कटा शव,ट्रेन में मचा हड़कंप। जमुई।चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह सात बजे बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के शौचालय के पास लाल कलर सूटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव कब्जे में शिनाख्त कराने में जुट गई है। दिल्ली की ओर जाने वाली बांबे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर पांच मिनट है। ट्रेन दो घंटे विलंब से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। चुनार आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने बताया कि पटना से मुंबई जा रही बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के एक यात्री ने सुबह पांच बजे कंट्रोल रुम को सूचना दी कि शौचालय के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा है। कंट्रोल रुम से मिली सूचना के आधार पर जब सुबह लगभग सात बजे ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सूटकेस को बाहर निकाला गया। सूटकेश की तलाशी ली गई तो उसमे एक महिला की सिर कटी लाश मिली। सूटकेस उतारने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था, चूड़ी और अन्य ज़ेवर से किसी विवाहिता का शव प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 साल लग रही है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी का पता लगाया जा रहा है। पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.