भारत चांद पर पाकिस्तान गटर में ्््
्््््््््््््््््््््््््
अभी तक पाकिस्तान में भारत के बारे में जब भी कोई बात होती थी तो सबसे पहला शब्द दुश्मन मुल्क इसके बाद भारत की आलोचना बेशिर बातें लेकिन अब पाकिस्तान जैसा मुल्क भी भारत की तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया है
पाकिस्तान की असेंबली में अब नए आश्चर्यजन कारनामे हो रहे हैं दुश्मन मुल्क की तारीफें की जा रही है इसी क्रम में पाकिस्तानी नेता सैयद मुस्तफा कमाल नामक सीनेटर ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत चांद पर है और पाकिस्तान गटर में जहां तक गटर की बात है तो भारत में भी शाहबानो केस के मसले पर उस समय के कांग्रेसी नेता और वर्तमान में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने शाहबानो केस के मसले पर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तब कांग्रेस की ओर से कहा गया था की कोई गटर में रहना चाहता है तो रहने देना चाहिए
सवाल आईडियोलॉजी की है नकारात्मक विचारधारा किसी भी समाज किसी भी मूल्क का सत्यानाश कर देती है मजहब के आधार पर बना हुआ कोई भी मुल्क का कोई भी उज्जवल भविष्य नहीं होता आईडियोलॉजी ही नकारात्मक हो उसका यही परिणाम होता है
यदि पाकिस्तान को निश्चित रूप से आगे बढ़ाना है तो उसे सियासत में जो मजहब मिक्स है उसको अलग करना होगा तभी पाकिस्तान का कुछ हो सकता है नहीं तो दुर्भाग्य उसके भाग्य में है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.