News Express

मिर्जापुर।  विंध्याचल थाना क्षेत्र के कतित गांव में स्थित कंतित शरीफ दरगाह पर वृहस्पतिवार

मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी

मिर्जापुर।  विंध्याचल थाना क्षेत्र के कतित गांव में स्थित कंतित शरीफ दरगाह पर वृहस्पतिवार की सायं काल में एक परिवार पहुंचे जायरीनों को स्थानीय लोगों ने पीटा, बताया जा रहा है भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया के रहने वाला एक परिवार दरगाह पर इबादत करने आया था इस दौरान दुकान पर बैठ गया कुछ खाने के लिए, कुर्सी को लेकर दुकानदार और उसके साथियों ने जमकर धारदार हथियार लाठी डंडे राड से पिटाई कर दी जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है।  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

मनीष रावत की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.