News Express

आज दिनांकः16.05.2024 को प्रातः थाना चुनार के चौकी अदलपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरसी में पी मार्का ईट

आज दिनांकः16.05.2024 को प्रातः थाना चुनार के चौकी अदलपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरसी में पी मार्का ईट भट्ठा में ट्रैक्टर चालक का काम करने वाले झगडू पुत्र शंकर निवासी ग्राम सहेवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष जो ट्रैक्टर चलाकर वापस भट्टा पर जा रहे थे।  ग्राम सुरसी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे चालर झगड़ू उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतक का भाई मौके पर मौजूद है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.