स्वाति मालीवाल संग बदसलूकी मामले में AAP ने तोड़ी चुप्पी, केजरीवाल के निजी सचिव पर होगी कड़ी कार्रवाई
मांमला अति गम्भीर है क्योकि कभी रास्ते मे किसी राहगीर पर य पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली माली बेखौफ होकर दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के अंदर केजरीवाल पर गम्भीर आरोप लगाकर चिल्ला रही थी जंहा उनके साथ मारपीट हुई इतने घंटे बीत जाने के बावजूद स्वाति के साथ हुई इस घटना का किसी मिडिया व राजनितिक नेताओं ने जिक्र नहीं किया जबकि जेल से जमानत पर छूटे संजय सिंह ,केजरीवाल को शेर आया शेर आया कहकर प्रचार किया गया जो स्वाति के मामले में भींगी बिल्ली बन गये है
_ हालाकि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में आप नेता संजय सिंह का बयान दबे जबान के साथ सामने आ गया है।_
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.