मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 14.05.2024
थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 14.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ जंगल में अवैध तमंचे के निर्माण की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से अभियुक्त शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 05 अदद, लोहे की पाइप 02 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्प्रींग 03 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त शनि उपरोक्त के कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-167/2024 धारा-3/5/25(1A) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त शनि सोनकर द्वारा बताया गया कि अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता हूँ । बनाये हुए तमंचों को 07-07 हजार रूपये में बेचकर प्राप्त धन का उपयोग अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिये करता हूँ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
1. शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 05 अदद, लोहे की पाइप 02 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्प्रींग 03 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री ।
2. अभियुक्त शनि सोनकर उपरोक्त के कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
3. 1400 रू0 नगद बरामद ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-167/2024 धारा 3/5/25(1A) आय़ुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास —
1.मु0अ0सं0-275/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-81/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-309/2022 धारा 379,411 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-310/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चकगंभीरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर । कौटिल्य का भारत संवाददाता मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ चक्रम की रिपोर्ट
दिनांकः12.05.2024 को थाना जिगना पर 8-9 वर्षीय बालिका के घर वापस न आने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त होने पर थाना जिगना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-168/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा बालिका की तलाश/खोजबीन करायी जा रही थीं कि आज दिनांकः14.05.2024 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुराजपुर गांव में ही स्थित बालिका के दूसरे घर में रखी उपली में उसका शव होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज , फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड सहित थाना जिगना एवं अन्य थानों के पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । परिजनों की आशंका के आधार पर 03 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है, थाना जिगना पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है । कौटिल्य का भारत का संवाददाता मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ चक्रम काजी कीरिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.