News Express

मीरजापुर पुलिस

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः28.05.2023
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बालअपचारी सहित 05 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू व चाकू कटर बरामद —
                    थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.05.2023 को वादिनी नीलम गुप्ता पत्नी गौरी शंकर गुप्ता निवासिनी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी कि वादिनी के पति को दिनांकः26.05.2023 को घर आते समय रास्ता रोककर गाली देते हुए चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने व तमंचे से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-80/2023 धारा-341/324/307/504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
 टीम गठित कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
          पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं असलहे की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना विन्ध्याचल की टीमे गठित की गयी ।  गठित पुलिस टीमों द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी के क्रम में इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांकः28.05.2023 को अभियुक्तों के थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी, गिरफ्तारी से बचने हेतु दो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीमों द्वारा आत्मसुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से बालअपचारी सहित 05 शातिर बदमाशों 1. रामू वर्मा उर्फ राघव, 2.कृष्णा सोनी उर्फ बऊवा, 3.करन वर्मा, 4.विक्की वर्मा व 5.बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर-160 तथा अभियुक्त-रामू वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद खोखा व 01 जिंदा कारतूस, अभियुक्त-कृष्णा सोनी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू, अभियुक्त-करन वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू कटर तथा अभियुक्त-विक्की वर्मा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-81/2023 धारा 147,148,149,307 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार 05 नफर अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है तथा घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.रामू वर्मा उर्फ राघव पुत्र चकेचक निवासी पक्काघाट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
2.कृष्णा सोनी उर्फ बऊवा पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी बरतर तिराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.करन वर्मा पुत्र शिवशंकर निवासी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-18 वर्ष ।
4.विक्की वर्मा पुत्र चकेचक निवासी पक्काघाट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
5.बालअपचारी.
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-80/2023 धारा 341,324,307,504 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-81/2023 धारा 147,148,149,307 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास —
  अभियुक्त रामू वर्मा उर्फ राघव उपरोक्त —
1.    मु0अ0सं0-102/19 धारा 147,148,323,504,336 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2.    मु0अ0सं0-24/20 धारा 323,504,506,427 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
3.    मु0अ0सं0-97/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4.    मु0अ0सं0-149/21 धारा 323,427,452,504,506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
5.    मु0अ0सं0-61/22 धारा 147,323,324,34 भादवि व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
6.    मु0अ0सं0-64/22 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
7.    मु0अ0सं0-165/22 धारा 147,148,149,307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
  अभियुक्त कृष्णा सोनी उपरोक्त —
1.    मु0अ0सं0-114/21 धारा 323,504,506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2.    मु0अ0सं0-61/22 धारा 147,323,324,34 भादवि व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
  अभियुक्त विक्की वर्मा उपरोक्त —
1.    मु0अ0सं0-979/15 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2.    मु0अ0सं0-210/18 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
3.    मु0अ0सं0-102/19 धारा 147,148,323,504,336 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4.    मु0अ0सं0-64/22 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
    01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस ।
    02 अदद चाकू व 01 अदद चाकू कटर ।
    घटना में प्रयुक्त 02 अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल-अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम ।
    निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
    उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.