चोरी करते हुए चोर की सारी क्रियाकलाप हुआ सीसी टीवी कैमरे में कैद
विंध्याचल। निहूत महावीर के पास स्थित एक कपड़े की दुकान से चोर ने दुकानदार को सोते हुए देखा और दबे पांव दुकान में कदम बढ़ाकर मोबाइल चुराकर हुआ फरार। सारा वाक्या सीसी टीवी कैमरे में कैद।
कृपया उक्त व्यक्ति की पहचान बताने की कृपा करें कि यह व्यक्ति कौन है? कहां का है?
घर वापसी समाचार सीतापुर की रहने वाली ज़ीनत ने इस्लाम छोड़कर आरती बन गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर की रहने वाली ज़ीनत का प्रेम संबंध बचपन से ही पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र से रहा दोनों के मिलन में रिलिजन बाधा थी इसलिए ज़ीनत ने सारे बंधनो को तोड़कर सनातन धर्म अपना कर हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया
सीतापुर में सनसनीखेज वारदात. नशेड़ी युवक ने मां पत्नी बच्चों सहित चार को उतारा मौत के घाट. हत्याओं के बाद खुद को भी मारी गोली. पिता की हैवानियत की भेंट चढ़े एक ओर मासूम की हालात नाजुक. चंद मिनटों में तबाह हुआ परिवार इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिस बल मौके पर.
सीतापुर ब्रेकिंग सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप, युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या की, मां की गोली मारकर,पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या, 3 बच्चों को युवक ने छत से फेंका, तीनों की मौत, परिवार को खत्म कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप, नशेड़ी युवक ने पूरे परिवार को खत्म किया, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की घटना. घटना के सापेक्ष में सीतापुर कप्तान चक्रेश मिश्रा के द्वारा दी गई बाइट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.