मुगलसराय कोतवाली इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की हुई मौत, मरने वालों में तीन मजदूर जबकि एक मकान मालिक का बेटा शामिल हैं
घटना बुधवार रात की है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली.
मुगलसराय कोतवाली इलाके में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है. यहाँ पर लाट नंबर 2 में भरतलाल जायसवाल रहते हैं. उनके यहाँ सेफ्टी टैंक जाम हो गया था. बुधवार की देर रात मजदूर विनोद रावत (35), कुंदन (40) व लोहा (23) सफाई के लिए 12 फीट गहरे टैंक में उतरे थे. कुछ देर के बाद वे जहरीली गैस गैस की चपेट में आकर सभी बेहोश हो गए.
जानकारी होने पर मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा. कुछ देर के बाद वह भी बेहोश हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। यहाँ चिकित्सकों ने अंकुर जायसवाल, लोहा पुत्र अथामी, कुंदन पुत्र दया को मृत घोषित कर दिया। लोहा व कुंदन कालीमहल मुगलसराय के रहने वाले थे.
एक अन्य मजदूर विनोद रावत को गम्भीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया. वहाँ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। एक साथ हुई 4 लोगों की मौत से कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच-पड़ताल की.
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है...
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.