विंध्याचलःसमाज में पुलिस की भूमिका रक्षक के रूप में होती है। लेकिन यदि लोगों की जानमाल की रक्षा करने की जगह वह अपराध छिपाने में में
जुट जाए और अनावश्यक निर्दोष लोगों का उत्पीड़न करने लगे ,तो ऐसे में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा लगती है। विंध्याचल में इन दिनों ऐसा ही हो रहा है।
गेरुआ तालाब स्थित चाय -पान के दुकानदार
राहुल यादव की पीड़ा भी आप सुन लें कि पुलिस उससे क्या कह रही है। राहुल का आरोप है कि अष्टभुजा चौकी इंचार्ज ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि कल से उसकी दुकान 7:00 बजे के बाद खुली नहीं रहनी चाहिए। अन्यथा जितना कमाओगे नहीं कितना भरना पड़ेगा। दरोगा जी की धमकी से राहुल बेहद डरा सहमा है ।उसने अपनी पीड़ा दुकान पर ही बैठे पत्रकारों को भी बताई है। स्थानीय लोगों का कहना रहा कि इस पुलिस चौकी क्षेत्र के दो-तीन सौ मीटर के क्षेत्र में छिनैती की तीन- तीन घटनाएं हो चुकी हैं । पुलिस इनका तो खुलासा नहीं कर सकी है और एक निर्दोष चाय- पान वाले पर दरोगा जी अपनी वर्दी का रौब झाड़ रहे हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.