सोनभद्र । सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर की अपना दल एस की लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से किया इन्कार।
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए अपना दल एस ने आज शाम किया प्रत्याशी घोषित ।
अपना दल एस कोटे से छानबे विस की विधायक है रिंकी कोल को बनाया
रावर्ट्सगंज (80) लोकसभा के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू है रिंकी कोल ।
अपना दल एस से छानबे के दो बार विधायक रहे राहुल कोल की पत्नी है रिंकी कोल ।
रिंक कोल ने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से किया इन्कार
रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार
मिर्जापुर -सोनभद्र के एमएलसी विनीत सिंह भी जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया की पत्नी को प्रत्याशी बनाने के लिए अपना दल एस पर बना रहे दबाव
बरौंधा तिराहे पीएसी गेट के समीप एक ट्रक बालू का है जिसका नंबर नंबरup 63 T2527 जिसमें बालू के ऊपर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है बरौंधा तिराहे के पास प्रशासन के द्वारा पकड़ा गया है मौके पर पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी सीओ सिटी पहुंच चुके हैं मामले की जांच पड़ताल चल रही है
आज दिनांकः 08.05.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत रॉबर्ट्सगंज तिराहे के पास बालु लदे ट्रक वाहन संख्या UP 63 T 2527 में राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी शिस्ठाखुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 38 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण, थाना को0कटरा पुलिस, फोरेंसिक व डॉग स्कॉड टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । ट्रक मालिक द्वारा बताया गया कि मृतक ट्रक का ड्राइवर है जिसे 04 दिन पहले ही काम पर रखा गया था तथा ट्रक के परिचालक को भी 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था, जो (ट्रक परिचालक) घटना के बाद से ही फरार चल रहा है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा फरार परिचालक की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को लगाया गया है । पुलिस द्वारा मृतक का मोबाइल फोन व नगद धन राशि भी बरामद कर ली गयी है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
अपना दल (एस) के टिकट को लेकर परिवार में छिड़े संग्राम के बीच छानबे विधायक रिकी कोल पहुंची अपना दल कार्यालय ! सोनभद्र से अपना दल एस की प्रत्याशी रिकी कोल ने अपना दल कार्यालय, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात की. रिंकी कोल मीडिया से बात करने से बचती नजर आयीं. सोनभद्र से टिकट को लेकर पकौड़ी कोल के छोटे बेटे और रिंकी कोल में चल रहा है विवाद - सूत्र, रिंकी कोल के ऊपर टिकट वापस करने का दबाव- सूत्र
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.