News Express

ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान की मिली भगत से कराया जा रहा कब्जा!

ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा कब्जा!

ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान की मिली भगत से कराया जा रहा कब्जा!

मकान निर्माण के लिए मिट्टी डालकर पिलर उठाए जा रहे हैं!

मामला मिर्जापुर हलिया थाना अंतर्गत परासिया कला गांव का है!

उपर्युक्त मामले में कब्जा करने वालों को प्रभु नारायण मौर्य (वन वाचर) का प्राप्त है संरक्षण!

प्रभु नारायण मौर्य के निर्देश पर किया जा रहा कब्जा!

विकासखंड हलिया के परसिया कला गांव प्राथमिक विद्यालय से ठीक पहले पहड़ी पर का मामला!

विकास खंड हलिया, परसिया कला में ही प्रभु नारायण मौर्य के घर के पास कब्जा जारी

प्रभु नारायण मौर्य द्वारा (ट्रैक्टर ट्राली लगाकर) आसीन खान के बगल स्थित ग्राम समाज की जमीन (पहड़ी) पर भी आज रात्रि मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास जारी !

लेखपाल बृजभूषण का स्थानीय प्रभु नारायण मौर्य से है गहरा संबंध!

उपर्युक्त क्रियाकलाप से एसडीएम लालगंज हुए नाराज उठा सकते हैं बहुत बड़ा कदम!

मौके सहित कई जगह पर दबंगों (कब्जा कराने वालों) के घर तक हो सकती है बडी कार्यवाही!
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.