News Express

सर्पदंश से बालक की इलाज के दौरान मौत।

सर्पदंश से बालक की इलाज के दौरान मौत।
राजगढ़।
  राजगढ़ थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में मंगलवार को घर के बर्तन निकाल रहे बालक को सर्प ने डस लिया।जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी।मृत बालक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।बालक की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बुद्द्वार कि सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिए।
     थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी छन्नू का छः वर्षीय पुत्र अंगद मंगलवार को लगभग तीन बजे घर के रैक में रखा बर्तन निकाल रहा था।इसी दौरान रैक में रखे गए बर्तन के बीच छुपा जहरीला सर्प उसे डस लिया। जानकारी होते ही परीजन झाड़ फूंक कराने के लिए बालक को लेकर बघौडा गांव गए।जहां बालक की हालत में सुधार ना होने पर बालक को लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे।जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय बालक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिये। बालक के परिजन उसे लेकर सोनभद्र जिला अस्पताल चले गए।सोनभद्र जिला अस्पताल से रेफर किये जाने पर परिजन बालक को लेकर झाड़फूंक कराने के लिए कछावा बज्र गए।जहा बालक को मृत घोषित कर दिया गया।जिससे परिजन मंगलवार की रात लगभग दो बजे बालक का शव लेकर अपने घर वापस चले गए।एकलौते पुत्र की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।बुद्द्वार कि सुबह पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.