थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 100 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक नसीम सरवर, उप-निरीक्षक सैय्यद अख्तर अब्बास जैदी, उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह मय पुलिस टीम थाना मड़िहान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से 04 नफर अभियुक्तों 1.संदीप विश्वकर्मा पुत्र श्यामनारायण विश्वकर्मा निवासी कासोपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2.रामदास सोनकर पुत्र गिरजा सोनकर निवासी रामपुर-33 थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3.प्रकाश पुत्र नन्हकू निवासी खुटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 4.सुरेश पुत्र रामखेलावन निवासी कासोपुर पचोखरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को क्रमशः 20 लीटर,30 लीटर, 20 लीटर व 30 लीटर(कुल-100 लीटर)अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-113/2024, 115/2024, 116/2024 व 117/2024 समस्त अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.