News Express

बाइक और मिनी ट्रक में हुई टक्कर कई लोगो की हुई मौत

दिनांक-27/28.05.2023 की रात्रि थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमतिया के पास बाइक संख्या UP 70 EX 6962 सवार 1.करन पुत्र पप्पु निवासी कोसरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष, 2.विकास पुत्र जंगबहादुर निवासी सरैया खुर्द थाना माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष, 3.रानी मुखर्जी पुत्री संतकुमार निवासी मवैया थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष, जोकि मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे डीसीएम (मिनी ट्रक) संख्या UP 65 DT 1953 से एक्सीडेंट हो गया, जिससे करन, विकास, रानी उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना जिगना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.