News Express

सपा उम्मीदवार ने की डीएम को हटाने की मांग,मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, सपा प्रत्याशी का डीएम को हटाने की मांग वाला पत्र सोशल मिडिया पर हुआ वायरल,पत्र के माध्यम से सपा प्रत्याशी ने कहा डीएम प्रियंक

सपा उम्मीदवार ने की डीएम को हटाने की मांग,मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, सपा प्रत्याशी का डीएम को हटाने की मांग वाला पत्र सोशल मिडिया पर हुआ वायरल,पत्र के माध्यम से सपा प्रत्याशी ने कहा डीएम प्रियंका निरंजन के रहते नहीं हो सकता है निष्पक्ष चुनाव, आरोप लगाते हुए कहा कि आशीष पटेल की दूर की रिश्तेदार होने के चलते मिली पोस्टिंग, इससे पहले 2017 से 2020 तक मिर्जापुर सीडीओ रह चुकी है प्रियंका निरंजन, आरोप है कि अनुप्रिया पटेल को जिताने के उद्देश्य से कराई गई है पोस्टिंग, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के रहते नहीं हो सकता है निष्पक्ष चुनाव
 

News Image

आज दिनांकः05.05.2024 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवाही में पति-पत्नी के बीच हुए वाद-विवाद में पति सूर्यभान पुत्र लालमणी निवासी धर्मापुर थाना शाहपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश, उम्र करीब-28 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी रीनू पुत्री शेषमणी निवासिनी देवाही थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या करने के उपरान्त सूर्यभान उपरोक्त द्वारा स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना पड़री पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत पति-पत्नी उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी शादी वर्ष-2019 में हुई थी, आज पति(सूर्यभान) अपनी पत्नी(रीनू) को साथ अपने घर रीवां ले जाना चाहता था जिनके बीच साथ जाने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

News Image

एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की महिला राजनयिक के पास से मिला तस्करी का 18.6 करोड़ का गोल्ड मुंबई :- राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुँची अफगानिस्तान की महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है। महिला राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद हुआ है। तस्करी किए जा रहे सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी। ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया। जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका। डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया। मगर चेकिंग में यह सोना मिला। महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

आर्केस्ट्रा संचालक को दबंगों ने जमकर पीटा, नर्तकियों के साथ की छेड़खानी! बारात में आर्केस्ट्रा संचालक को दबंगों द्वारा लड़कियों से छेड़खानी करने के विरोध पर मारा पीटा ! ड्रामड गंज अनुसूचित जाति के आर्केस्ट्रा संचालक को दबंगों ने जमकर। पीटा और नाचने वाली कलाकारों के साथ छेड़छाड़ किया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार धरकार जो आर्केस्ट्रा संचालक है, 27 अप्रैल 2024 को आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ पन्नू लाल कोल पुत्र दल्लू लाल कोल निवासी ग्राम दुबार से लड़के के शादी ग्राम बेरी झरवनिया सिरावल जिला प्रयागराज बैजनाथ के यहां बारात में गया हुआ था , प्रार्थी अपनी आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ था लड़कियां तैयार हो रही थी अर्केष्टा शुरु होने के लिए था तभी विकास सिंह पुत्र गंभीर सिंह ,प्रांशु सिंह उर्फ पप्पूम सिंह पुत्र छोटक सिंह निवासी दूबार कलां द्वारा अंदर जाकर लड़कियों से छेड़खानी करने लगे, जिसमें लड़कियों के बताने पर आर्केस्ट्रा मालिक ने इस छेड़खानी का विरोध किया ,तब आर्केस्ट्रा संचालक धर्मेंद्र कुमार को मारने पीटने लगे और बारात के बाद घर पर पहुंचे तो घर में भी मारपीट की और दरवाजा भी तोड़ दिया और जातिगत गालियां देते हुए कहा कि "जो भी लड़कियां तुम लाओगे सबके साथ हम जिस्मफरोशी करेंगे" इसके बाद आर्केस्ट्रा चलेगा ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे, विपक्षियों ने कहा कि यदि प्रशासन को जानकारी दी तो जिंदा नहीं बचोगे पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया प्रशासन से न्याय की मांग की

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.