महिला ने किया विषाक्त पदार्थ का किया सेवन हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए रेफर
हलिया (मिर्जापुर) हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी जमुना की 27 वर्षीय पत्नी ममता ने शुक्रवार की देर रात में किसी बात से नाराज़ होकर घर में रखा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया लेकिन महिला के परिजनों ने मंडलीय चिकित्सालय न ले जाकर महिला को किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिये लेकर चले गए।इस संबंध में चिकित्सक रीना पटेल ने बताया कि किसी बात से नाराज़ होकर महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था परिजनों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये थे प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन महिला के परिजनो द्वारा मंडलीय चिकित्सालय न ले जाकर किसी निजी अस्पताल व झाड़ फूंक कराने के लिए लेकर चले गए
बोर में लगा सबमर्सिबल पंप चोरी पीड़ित ने थाने में दिया तहरीर हलिया (मिर्जापुर) हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ गांव निवासी बालकृष्ण शुक्ल के बोर में लगा सबमर्सिबल पंप चोरी होने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।दी गई तहरीर में बताया है कि घर से दो सौ मीटर दूर सिंचाई के लिए बोर में लगा सबमर्सिबल पंप को बीती रात में अज्ञात चोरों द्वारा गेट तोड़कर सबमर्सिबल पंप स्टाटर केबल सहित चुरा ले गए जब सुबह जाकर देखा तो सबमर्सिबल पंप व स्टाटर कबल चोरी हो गया है।वहां पर एक एंगल का टूकड़ा मिला जिससे चोर ताला तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन ताला नहीं टूटा तो गेट तोड़कर केबिल व सबमर्सिबल पंप पाइप स्टार्ट आदि समान उठा ले गए। सूचना दे रहा हूं कार्रवाई करते हुए चोरी हुए सबमर्सिबल पंप स्टार्ट आदि बरामद करने कि मांग किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक सभागार में कर्मचारीयों संग बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश। हलिया मिर्जापुर...विकासखंड हलिया सभागार में खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों के संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया खंड विकास अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा ने ब्लॉक सभागार में रोजगार सेवकों तथा पंचायत सहायकों के संग बैठक कर चुनाव संबंधी बूथों पर पानी की व्यवस्था तथा दिव्यांगों को मतदान के लिए कुर्सी तथा छाया की व्यवस्था सहित पेयजल व्यवस्था पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि बूथों पर साफ सफाई सहित पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा मतदाताओं को छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान स्थलों पर लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें पेयजल व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम बनाकर तीन दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करें छाया न हो तो टेंट लगाकर छाया की ब्यवस्था करें पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय दिव्यांग शौचालय के साथ साफ सफाई की व्यवस्था रखें। जहां पर कमियां मिलेगी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर उपस्थित रहे एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव रामलोचन मौर्य जमीर अली मनोज कुमार पूनम यादव आदि मौजूद रहे।
संदिग्ध परिस्थितियों में खपरैल मकान में आग लगने से खाद्यान्न सामग्री सहित गृहस्थी का समान जलकर खाक हलिया मिर्जापुर...हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कलां गांव में शुक्रवार की देर शाम खपरैल मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से खपरैल मकान में रखा खाद्यान्न सामग्री सहित गृहस्थी का समान व आवश्यक कागजात व पांच हजार रुपए नगद जलकर राख हो गया।हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कला गांव निवासी जगरनाथ के खपरैल मकान में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से खपरैल मकान में रखा खाद्यान्न सामग्री गेहूं, चावल,धान व गृहस्थी का समान चारपाई विस्तर सहित आवाश्यक कागजात व पांच हजार रुपए नगद जलकर राख हो गया पीड़ित ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना देते हुए शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए कार्रवाई की मांग किया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.