News Express

आज दिनांकः04.05.2024 को प्रातः थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत शर्मा मोड़ रोड ब्रेकर पर एक ट्रक सामने जा रही अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ट्रक ड्राइवर राजेश पुत्र अज्ञात निवासी हेवती थाना प

आज दिनांकः04.05.2024 को प्रातः थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत शर्मा मोड़ रोड ब्रेकर पर एक ट्रक सामने जा रही अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ट्रक ड्राइवर राजेश पुत्र अज्ञात निवासी हेवती थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ट्रक के केबिन में फंस गया । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अदलहाट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर राजेश उपरोक्त को ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाकर घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा ड्राइवर को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घायल ड्राइवर के परिवार को सूचित कर दिया गया है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है।
 

आज दिनांकः04.05.2024 को थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्रांतर्गत द्वारा रजौहा बाजार से गढ़वा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ग्राम शेरुवा सिवान में रोड के दाहिने तरफ एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुआ । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष मड़िहान मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाह की जा रही है । मृतक के बाएं हाथ पर सोमारी राम आसरे हिंदी में अंकित है जिसके जरिए पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है । प्रथम दृष्टया देखने, मौजूद लोगों के वार्ता करने तथा मृत व्यक्ति पाये जाने वाले स्थान का भौतिक निरीक्षण करने पर दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाह की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

उत्तर प्रदेश अमरोहा : रेलवे स्टेशन पर सिपाही ने गोली मारकर किया सुसाइ़ड बागपत में था तैनात, स्टेटस में लिखा, मुझे माफ करना! अमरोहा : अमरोहा में सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसकी पोस्टिंग बागपत में थी. वह ट्रेन के इंतजार में अमरोहा रेलवे स्टेशन पर बैठा था. सिपाही का नाम तय्यब था और वह अमरोहा के जोया कस्बे में रहता था. सुसाइड करने से पहले सिपाही तय्यब ने अपने स्टेटस में लिखा कि मुझा माफ करना. इसे मेरी बुजदिली न समझना. सिपाही की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अमरोहा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम तय्यब नाम के सिपाही ने खुद को गोली मार ली. उसका शव अमरोहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनायी गयी सीमेंट की कुर्सी पर पड़ा मिला. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पता लगा कि सिपाही अमरोहा के ही जोया कस्बे के रहने वाले था. उसकी तैनाती बागपत में थी. सिपाही तैयब की तैनाती बागपत जिले के न्यायालय में चल रही थी. वह चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहा था. सुसाइड करने से कुछ मिनट पहले व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा- ”जो मैं करने जा रहा हूं उसके लिए मुझे माफ करना, इसे मेरी बुझदिली मत समझना. बस इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है‌‌. डिडौली थाना इलाके के जोया कस्बे के रहने वाले सिपाही तैय्यब के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. सुसाइड का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौजूद अधिकारियों ने सिपाही तैय्यब के घर वालों को भी सूचना दे दी. पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है!

आज दिनांकः03.05.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुवारी खुर्द मांझी बस्ती के पास एक युवती द्वारा जंगली पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया गया तो मृतका की पहचान ममता पुत्री दयाशंकर हरिजन निवासिनी तुलसी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष के रूप में हुई, मृतका के परिजन मौके पर मौजूद है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.