News Express

अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद —

अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं । 
              उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 02.05.2024 थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता 1.दीपक कुमार पुत्र स्व0सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब व 2.सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव आहूजा निवासी मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब बताया गया तथा इनोवा कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में अवैध गांजा होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा हुआ कुल 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-92/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार वाहन संख्याःPB10DC2222 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
विवरण पूछताछ —
    गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग गांजे का कारोबार काफी समय से करते आ रहे है । जिसके लिए हम लोग उड़ीसा प्रान्त के भुवनेश्वर शहर से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर पंजाब लाते है और पंजाब में बिक्री करने का काम करते है । गांजा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं । 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.दीपक कुमार पुत्र स्व0सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब, उम्र करीब-34 वर्ष ।
2.सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव निवासी मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब, उम्र करीब-28 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
•    30 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 10 लाख) 
•    गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार वाहन संख्याःPB10DC2222.
•    जामातलाशी से 02 अदद मोबाइल व ₹ 1850/- नगद ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-92/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
अहरौरा एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से, दिनांकः02.05.2024 को समय 14:30 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-बृजेश सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
 

आज दिनांकः03.05.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुवारी खुर्द मांझी बस्ती के पास एक युवती द्वारा जंगली पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया गया तो मृतका की पहचान ममता पुत्री दयाशंकर हरिजन निवासिनी तुलसी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष के रूप में हुई, मृतका के परिजन मौके पर मौजूद है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

News Image

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत अति संवेदनशील बूथों/मतदान केन्द्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्भीक होकर अपने मतों को प्रयोग करने की अपील की गई — आज दिनांकः03.05.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन “ओ.पी.सिंह” व क्षेत्राधिकारी लालगंज “शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी” सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत मड़वा नेवादा व दुबारकलां गांव के अति संवेदनशील बूथों/मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ग्रामीणों को किसी के बहकावें में न आने तथा निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मतों का प्रयोग करने तथा अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई । यदि कोई व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन/लालच देकर किसी विशेष को वोट देने का दबाव बनाता है या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें । यदि कोई व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष लालगंज-अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्रामीणजन मौजूद रहें ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.