News Express

थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीपट्टी के पास आकाश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर उम्र करीब 19 वर्ष अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तथा सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार शहज

थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीपट्टी के पास आकाश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर उम्र करीब 19 वर्ष अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तथा सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार शहजाद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी देवनाथपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष आपस में टकरा गये जिससे दोनों घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी चील्ह द्वारा तत्समय मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पातल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों नें आकाश व शहजाद उपरोक्त दोनों को मृत घोषित कर दिया गया । थाना चील्ह के सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये है । थाना चील्ह पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

सैफई परिवार को घेरने के लिए बीजेपी ने बिछाई बिसात, बूथ सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन, महिला, युवा सम्मेलन के जरिए बीजेपी बना रही माहौल, कन्नौज, मैनपुरी, आजमगढ़, फिरोजाबाद और बदायूं पर रणनीति बनाकर काम कर रही भाजपा, बीजेपी ने ओबीसी और एससी नेताओं की फौज सपा के गढ़ में उतरी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के भी लगाए जा रहे कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत बड़े पैमाने पर मंत्रियों की भी लगी ड्यूटी, सपा के गढ़ वाली सीटों पर बीजेपी ने सरकार से लेकर संगठन तक के नेताओं को उतारा,

पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने भाजपा की ली सदस्यता समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए राजकिशोर सिंह यूपी के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी प्रदेश कार्यालय में रहे मौजूद

आरा में वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, कई राउंड फायरिंग, 2 मजदूरों की मौत भोजपुर : बिहार में फायरिंग आम बात है. आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है. इसमें लोगों की जान भी जाती है. इसी क्रम में भोजपुर में जबरदस्त फायरिंग हुई है. जिसमें दो लोगों की जान चली गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आरा में 50 राउंड फायरिंग : दरअसल, बुधवार देर रात को बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई. यह लड़ाई खूनी खेल में तब्दील हो गया. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग 50 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. छपरा के दो मजदूरों की मौत : मृतकों की शिनाख्त विकास महतो (20) और सुदर्शन राय (40) के रूप में हुई है. दोनों छपरा के रहने वाले थे. ज्योंहि मृतकों के परिवार तक खबर पहुंची लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस गोलीबारी में एक शख्स घायल भी हुआ है. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर बेहतक इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ''मेरा बेटा कमालूचक बालू घाट पर मजदूरी करने के लिए गया था. ज्योंहि वह पहुंचा गोलीबारी शुरू हो गई. 4-5 गोली मेरे बेटे को लगी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद हमलोगों को सूचना दी गई.''- तुलसी राय, मृतक सुदर्शन राय के पिता पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा : इधर, ताबड़तोड़ गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गयी. SP नीरज कुमार सिंह, कोईलवर SDPO रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र काफी संख्या में पुलिस बल के साथ कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस का कहना है कि, ''मामले में कार्रवाई की जा रही है. जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' पहले भी बालू को लेकर हुई हैं फायरिंग : बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजी हैं. इससे पहले भी कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अवैध बालू खनन पर प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी रोक क्यों नहीं लग पाता है.

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.