गरीब किसान के भूसे में पाटीदारों ने लगाया आग।
राजगढ़ मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के भागलपुर मोहल्ले के निवासीनी ज्योति भारती खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। गेहूं के मडाई के बाद उसका भूसा खेत में पड़ा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति का अपने पाटीदारों से पुराना विवाद चल रहा है। पाटीदारों ने रंजीस बस 30 अप्रैल को उसके रखे हुए भूसे में आग लगा दिया। आग लगने की सूचना पाकर पीड़िता ने आग लगाने की शिकायत थाना राजगढ़ पर नाम जद लिखित रूप से दिया था। थाना राजगढ़ के द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई न करने की वजह से पीड़िता ने 1 म ई को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मिलकर न्याय की गुहार लगाइ है।
राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.