News Express

राजस्व टीम द्वारा कोन गढ़वा में कराई गई नपी 

राजस्व टीम द्वारा कोन गढ़वा में कराई गई नपी 


राजगढ़ मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ के कौन गढ़वा ग्राम सभा में PWD रोड की कराई गई 
नापी 
 ग्राम प्रधान कोन रिंकी सिंह ने तहसील पर प्रार्थना पत्र देकर नपी की मांग की थी जिससे कि राजस्व टीम गठित की गई राजस्व टीम द्वारा नापी करके सड़क का सीमांकन किया गया कोन प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क के किनारे महुआ का पेड़ है जिसे सड़क अवरुद्घ  हो रहा है  कि वन विभाग द्वारा कल उसकी लागत लगाई जाएगी जिससे कि पेड़ की नीलामी करके सड़क से हटाया जाएगा इसके बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा राजस्व टीम बिंदु नंदन सिंह नायब तहसीलदार मड़ियांव, अजीत सिंह राजस्व निरीक्षक मड़ियांव, तनवीर शौकत राजस्व निरीक्षक,   मड़िहान, सत्यम सिंह कोन लेखपाल ,विवेक अवस्थी क्षेत्रीय लेखपालों, विनीत त्रिपाठी क्षेत्रीय नेपाल ,राजस्व टीम द्वारा राजगढ़ थाने की फोर्स के साथ नपी कराई गई राम आसरे राव Si राजगढ़ नरेंद्र प्रताप सिंहSI  राजगढ रविंद्र कुमार यादवSI  काफी संख्या में
ग्रामीण भी  मौजूद रहा


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.