News Express

सरकार का हर-घर,नल से जल की गारंटी,        

सरकार का हर-घर,नल से जल की गारंटी,                                                 फिर भी कूंए का गंदा पानी पीते बनवासी।।                           विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-बहादुरपुर,भोकरौध के लोहराजपुर बनवासी बस्ती में हर घर को नल द्वारा शुद्ध पेयजल देने की गारंटी योजना के तहत सभी घरों को कनेक्शन भी हो गया है तथा पहले से ही गांव में तीन-चार हैण्ड पम्प भी लगें हुए हैं,लेकिन किसी में पानी नहीं आता है,न ही गारंटी वाले नल से और न ही कल से।मजबूरन पहाड़ के किनारे बसे चालीस-पचास परिवारों वाले इस बनवासी एवं सोनकर बस्ती के लोग गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में स्थित जर्जर,जगत विहीन कुएं से गंदा पानी लाकर पीने के लिए मजबूर हैं।इस गर्मी के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे,महिलाएं दिन भर कुएं से पानी ढोते रहते हैं।कायदे से इनके पास एक मजबूत रस्सी भी नहीं है कि जिससे ये लोग कुएं से पानी निकाल सकें,एक ही रस्सी के सहारे दोनों किनारों पर बाल्टी बांधकर एक कुएं में डालते हैं तो दुसरे से पानी निकालते हैं।जगत विहीन कुएं से छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पानी निकलना काफी खतरनाक भी है,कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।जबकि इस समय पेयजल समस्या के निवारण हेतु ब्लाक पर कंट्रोल रूम भी खोला गया है,लेकिन यहां के पेयजल की स्थिति को देखकर तो यही लगता है कि शायद विभाग द्वारा आफिसों में बैठ कर सिर्फ कोरम ही पूरा किया जा रहा है।जानकारी होने पर अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह द्वारा मौके पर पहूंच कर वनवासियों के पेयजल की समस्या से अवगत होकर बबलु,मल्लु,माधुरी,गुड़िया,राजू,रूपा,छोटक,रामा,शंकर,जयप्रकाश,आरती,सुदामा,चुल्हई,घुरे,जीउत,सुख्खु,मुख्खु,लालजी,बृक्ष, जितेन्द्र,मालती,चंदन,अनीता,चमेला आदि लोगों के साथ मिलकर शासन से तुरंत हैंडपंप मरम्मत कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक टैंकर से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.