News Express

1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः01.05.2024
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः01.05.2024 को उप-निरीक्षक सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सलीम अंसारी पुत्र मो0सिद्दीकी अंसारी निवासी गैवीघाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार—
                          पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, ईनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
                          उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः01.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से जिलाबदर अपराधी जंगबहादुर यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी वीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-109/2024 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । जिलाबदर अभियुक्त जंगबहादुर यादव उपरोक्त को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांकः14.03.2024 से जनपद मीरजापुर की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था परन्तु जिलाबदर अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए लुक-छिपकर जनपद की सीमा में निवास कर आम जनमानस में आपराधिक अभित्रास के माध्यम से भय उत्पन्न किया जा रहा था ।   
3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —
                     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । 
                 उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः01.05.2024 को उप-निरीक्षक श्रीराम सिंह चौकी प्रभारी दुबार कलां मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध अभियुक्त आशीष यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी सलोरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-111/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02.400 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —
           पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
          उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः01.05.2024 को उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह चौकी प्रभारी पटेहरा मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना मड़िहान क्षेत्र से अभियुक्त अनिल उर्फ खूंटी पुत्र मुन्नू सोनकर निवासी रामपुर-33 थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से झोले में रखा हुआ 02.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-109/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-01
थाना हलिया-01
थाना जिगना-03
थाना चुनार-05
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-09
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.