News Express

ठेकेदार की मनमानी से सड़क बना तालाब

ठेकेदार की मनमानी से सड़क बना तालाब
1 साल से सड़क बन रहा है कीचड़ युक्त सड़क पर चलने के लिए आम जनता है मजबूर
डाॣमडगज
बाजार से देवघाट जाने वाली सड़क ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क गड्ढे में बदल गई है सूखा मौसम होने से सड़क से धूल उड़ती रही और पहली बरसात होते ही तालाब में परिवर्तित हो गया है स्थानीय निवासियों के सामान सड़क पर तैर रहे हैं दुकानदारों के लिए पहली बरसात मुसीबत लेकर आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार से देवघाट जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है 1 साल से सड़क बन रहा है जो अभी तक मुकम्मल नहीं हो पाया आए दिन दुर्घटना धूल के कारण दुकानदारों के सामान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं मौसम का पहली बरसात होते ही सड़क पर कीचड़ और पानी भरा हुआ है पानी का निकासी ना होने के कारण स्थानीय निवासियों के घरों दुकानों में पानी घुस रहा है लेकिन संबंधित विभाग और ठेकेदार कान में तेल डालकर पड़े हुए हैं यह समस्या 1 साल से आम नागरिक झेल रहे हैं

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.