News Express

पुलिस लाइन सोनभद्र में डीआईजी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी के दृष्टिगत ली गयी मीटिंग            

पुलिस लाइन सोनभद्र में डीआईजी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी के दृष्टिगत ली गयी मीटिंग                           
कानून/शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही 
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्टों पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कर किया जाए तत्काल खंडन
अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए चौराहों, बाजारों तथा जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने के दिये गए निर्देश
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी रहे उपस्थित 
जगदीश ‌साहनी संवाददाता सोनभद्र 
 *सोनभद्र पुलिस मुख्यालय पर आज आर0पी0 सिंह  पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के सोनभद्र में आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, महोदय द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया ।
 

अज्ञात कारण से 50 वर्षीय पुरुष ने लगाई फांसी 2 दिन बाद आनी है बेटी की बारात ड्रामड गंज अज्ञात कारण से 50 वर्षीय पुरुष ने फांसी लगा लिया लालगंज तहसील अंतर्गत थाना हलिया के ग्राम सिलहटा में बली अहमद पुत्र हमीद अहमद ने पलाश के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ,ज्ञात हो कि उनकी पुत्री की शादी 2 दिन बाद यानी बृहस्पतिवार दिनांक 2 में 2024 को बारात आनी थी, लेकिन शादी के खर्चे से परेशान पिता को आत्महत्या करना पड़ा, हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है, इस मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस की माने तो "संदिग्ध परिस्थिति में पलाश के पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है जिसका नाम बली अहमद पुत्र हमीद अहमद निवासी सिलहटा थाना हलिया बताया जा रहा है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.