News Express

भारतीय तटरक्षक बल ने ड्रग्स के विरुद्ध चलाया सफल अभियान

भारतीय तटरक्षक बल ने ड्रग्स के विरुद्ध चलाया सफल अभियान
पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है यह साबित हो गया ्््््््््््
भारतीय तटरक्षक बल इधर कुछ दिनों से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है जिसमें कुछ दिन के पहले गुजरात के पास एक पाकिस्तानी मोटर बोट अल राजा से लगभग  6 सौ करोड़ के मादक पदार्थ के साथ 14 पाकिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया उसके बाद ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली नौका से 173 किलोग्राम ट्रक्स पकड़ा साथ में दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए भारतीय नौसेना  काफी सक्रिय और सतर्क है और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ तटरक्षक बल सफल अभियान चला रहे हैं
अब समस्या पाकिस्तान का है दुनिया में एक आतंकवादी मुल्क है और लगातार अपने कारनामों से साबित भी होता जा रहा है दुनिया में कहीं भी कोई भी गड़बड़ी होती है अपराध होते हैं आतंकवाद होता है तो उसमें पाकिस्तान का नाम आना ही होता है यह निश्चित है भारत से उसका व्यापार बंद है वहां पर मांग हो रही है कि भारत से व्यापारिक संबंध शुरू किए जाएं ज्ञात हो व्यापार संबंधों को पाकिस्तान ने ही तोड़ा था इमरान खान सनक में आकर 370 के मुद्दे पर व्यापार संबंध तोड़ लिया था जिसका दुष्परिणाम पाकिस्तान भुगत रहा है वहां की आम जनता रोटी के लिए मार काट कर रही है लेकिन पाकिस्तानी जनता कहां मानने वाली है नहीं कुछ समझ में आया तो ड्रग्स का ही यवैध व्यापार कर रही है
फिलहाल पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना है अल्लाह ही उसको रास्ता दिखाएं लेकिन आने वाला समय फिलहाल अच्छा नहीं है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.