नगर पालिका अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी मड़िहान ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
जयसवाल टेंट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अहरौरा मिर्जापुर
अहरौरा नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित सभी सभासदों को जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद नगर वासियों ने लिया ।
जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने सर्वप्रथम नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात एसडीएम ने निर्वाचित सभी सभासदों विनोद कुमार, सीमा देवी, मंजू देवी ,रामदुलार, सुनीता सीता जायसवाल, प्रियंका कुमारी ,विकास कुमार सोनकर ,जयप्रकाश ,ललित कुमार सोनकर, नगीना देवी, रीनू पटेल ,गुलशन बीबी ,संजय कुमार, संजय जायसवाल, आशीष कुमार ,वकील कुमार, प्रेम कुमार ,इरशाद आलम ,अशोक, प्रभुनाथ ,सलीम ,इंद्रावती देवी ,आनंद कुमार ,प्रमोद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव ने नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को बुके देकर उनका स्वागत किया ।
शपथ ग्रहण समारोह में मंटू मिश्रा हंसमुख एवं अर्चना तिवारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद बीच-बीच में नगर वासियों ने उठाया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अहरौरा की जनता ने काफी दिनों बाद नगर में भाजपा की सरकार बनाई है यह हम लोगों के लिए खुशी एवं सौहार्द का विषय है ।
इसके लिए हम सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई देते हैं।
हमारा प्रयास होगा कि अहरौरा नगरपालिका एक सुंदर नगर बने ।भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अहरौरा नगरपालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाना हम लोगों का कर्तव्य होगा और हमारा प्रयास होगा कि नगर पालिका के विकास में धन की कमी आड़े न आए ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, सभासद इरशाद आलम, रिंकू सोनकर ,धर्मवीर तिवारी ,उमेश केसरी ,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका चुनाव के संयोजक रहे राजेश सिंह हिन्द ने किया ।
मीडिया की कुर्सियों पर भाजपाइयों का कब्जा
शपथ ग्रहण समारोह में मीडिया कवरेज के लिए लगाई गई कुर्सियों पर भाजपा कार्यकर्ता कब्जा किए हुए थे मंच से बार-बार एलाउंस के जाने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता कुर्सी नहीं छोड़ पा रहे थे जिससे कई मीडिया के साथियों को खड़े होकर समाचार कवरेज करना पड़ा ।
नहीं नजर आए मंडल अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अहरौरा मंडल अध्यक्ष कहीं नजर नहीं आए ।
जबकि अधिकांश लोगों की निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही थी ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.