News Express

थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद

थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद


मीरजापुर 


    थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः26.04.2024 को वादी पहलोदी कहार पुत्र भुकरू कहार निवासी नौगवां गुरूवान थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर द्वारा शादी में आये अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के पुत्र अजय कुमार उम्र करीब-21 वर्ष की हत्या कर शव को खलिहान में रखे भूसे में छुपाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-41/2024 धारा 302,201,147,148,149 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन’ द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए दिनांकः28.04.2024 को उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्त 1. दीपक गौड़ पुत्र पन्नूलाल गौड़ निवासी मवईकला थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 2. तुषार उर्फ आर्यन पुत्र राकेश निषाद निवासी 441 मुठ्ठीगंज थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज व 3. निखिल गौड़ पुत्र राजन प्रसाद गौड़ निवासी तिसेनतुलापुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 302,201,147,148,149 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.