जिगना। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोवेशन एवं बाल संरक्षण अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने दल-बल के साथ बीती रात विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में पहुंचकर नाबालिग लड़की की शादी की रस्में पूरी होने के पहले ही दूल्हे व बारातियों को बाहरी दरवाजा दिखा दिया। जिगना थाना क्षेत्र के एक गाँव से विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में बारात आई हुई थी। सजे-संवरे रथ पर सवार दूल्हे राजा खुशनुमा माहौल में बैंड-बाजा व डीजे की धुनों पर थिरकते बारातियों के बीच द्वारचार के लिए दुल्हन की चौखट पर पहुंचने ही वाले थे। तभी रंग में भंग पड़ गया। भारी संख्या में पुलिस बल देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई। दूसरी तरफ आगवानी में खड़े दुल्हन पक्ष के लोगों को सांप सूंघ गया। अधिकारियों ने फरमान सुनाया कि नाबालिग लड़की की शादी नहीं होने दी जाएगी। दूल्हे व दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी देर तक मान मनुहार की। किन्तु उनकी एक न सुनी। मौके की नजाकत भांपते हुए अधिकांश बाराती दबे पाँव भाग निकले। शादी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो अगुवा सहित कई लोग मौके से खिसकने लगे। जिला प्रोवेशन एवं बाल संरक्षण अधिकारी शक्ति त्रिपाठी डीपीओ वाणी वर्मा चाइल्ड लाइन के विवेक श्रीवास्तव व विंध्याचल कोतवाली प्रभारी दयाशंकर ओझा दलबल के साथ मध्य रात्रि में पहुंचे थे। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए बताया कि किसी ने 1098 चाइल्ड लाइन पर नाबालिग लड़की की शादी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने पर जिलाधिकारी ने टीम को मौके पर भेजा। सर्टिफिकेट में लड़की की उम्र 17 साल है। लड़की को टीबी हास्पिटल के वन स्टाफ सेंटर में रात में रखा जाएगा। रविवार को बाल कल्याण समिति के सामने उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। वहीं ऐन मौके पर शादी में खलल डालने वाले शिकायतकर्ता को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.