News Express

गंगाघाटों पर लगे अवरोधकों का दुरुस्तीकरण । - एडीएम ।

गंगाघाटों पर लगे अवरोधकों का दुरुस्तीकरण । - एडीएम ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । गंगाघाटों पर पानी में लगाए गए अवरोधकों का दुरुस्तीकरण किया जायेगा । नवरात्र आरंभ के पूर्व से विन्ध्यधाम में स्नानर्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पानी के भीतर लगाए गए अवरोधकों की सीमा में जलस्तर की कमी के चलते लोगों को स्नान करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । अवरोधकों के भीतर दो से तीन फीट ही जलस्तर होने के कारण काफी संख्या में स्नानार्थी बैरिकेटिंग के बाहर असुरक्षित स्नान करते दिखाई दे रहे हैं । जान जोखिम में डालकर स्नान करने की जानकारी चलभाष पर अपर जिलाधिकारी राजस्व शिवप्रताप शुक्ला को दी गई । एडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा की मैं इसको शीघ्र ही दुरुस्त कराता हूं ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.