News Express

नपद मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा में कार और बाइक में' जोर दार टक्कर बाइक सवार दो घायलों को गंभीर चोट आई बाइक सवार घायलों को स्थानीय लो एंबुलेंस बुलाकर मिर्जापुर जिल

नपद मीरजापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा में कार और बाइक  में' जोर दार टक्कर बाइक सवार दो घायलों को गंभीर चोट आई बाइक सवार घायलों को स्थानीय लो एंबुलेंस बुलाकर मिर्जापुर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया वही मौके पर पुलिस मौजूद वही मौके पर पुलिस मौजूद अष्टभुजा चौंकी इंचार्ज मनोज कुमार राय द्वारा टोचन करके गाड़ी ले जाई जा रहा है
 

News Image

हलिया से चलकर लालगंज होते हुए भारतगंज से होकर प्रयागराज को जाने वाली रूद्र बस जिसका नम्बर UP 70DT 9515 है,भारतगंज जंगल यानी मस्तान शाह बाबा से 1 किलोमीटर पहले पलट गई जो तकरीबन 3:00 बजे के आसपास लालगंज होते हुए भारतगंज की तरफ आ रही थी बस पलटने से दर्जनों के घायल होने की सूचना है, हालांकि स्थानीय थाना प्रभारी को भी इस घटना की कोई जानकारी नहीं है थाना प्रभारी ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं मिली है ,बस सिंपी सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही है । कितने लोग घायल हुए हैं कितने की मृत्यु हुई है यह नहीं बताया जा सकता, लेकिन बस पलटने से लगभग 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है । राम त्रिपाठी दुर्लभ ✍✍✍

प्रेस नोट दिनांकः 26.04.2024 थाना कछवां पुलिस द्वारा 06 माह का बालक की 24 घण्टों के अन्दर तलाश कर उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द, बालक को सकुशल पाकर खुशी से खिल उठे परिजनों के चेहरे — दिनांकः 24/25.04.2024 कि रात्रि को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बधवां में मायके आयी एक महिला का 06 माह का बालक घर के अन्दर से गायब हो गया, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी परन्तु बालक नही मिला । परिजनों द्वारा रात्रि में घर से बालक के गायब हो जाने के सम्बन्ध में सूचना थानाध्यक्ष कछवां को दी गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कछवां को बालक के सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक की सकुशल बरामदगी हेतु तलाश/खोजबीन शुरु की गयी । पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही के सफल परिणाम स्वरूप सूचना से मात्र 24 घण्टे के अन्दर बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । बालक को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे । परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को धन्यवाद देते हुए मीरजापुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.