विवाह विवाद के बाद गायब हुआ नवयुवक का शव हुआ बरामद
ड्रामड ग॓ज
थाना ड्रामड गंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौगवा में आयी बारात में बर बधू पक्ष के विवाद के दौरान एक युवक गायब हो गया था जिसका मृतक शव बरामद हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगवा गांव के एक खलिहान में अजय कहांर उम्र 21 वर्ष पुत्र पहलोदी का
मृतक शव होने की सूचना पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन सहित फील्ड यूनिट डॉग स्वाड स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया गया घटना से संबंधित आरोपियों को हिरासत को लेकर पूछताछ किया जा रहा है और शव को बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.