News Express

मुरादाबाद की निशा परवीन ने सनातन धर्म में घर वापसी किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद

घर वापसी समाचार
मुरादाबाद की निशा परवीन ने सनातन धर्म में घर वापसी किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जनपद की रहने वाली निशा परवीन की की सनातन धर्म में आस्था थी और उसकी मित्रता राजवीर सैनी से हुई जाहिर है घर वाले इस रिश्ते को स्वीकार करने वाले नहीं थे क्योंकि सवाल लड़की का था यदि बहू वाली समस्या होती तो कोई दिक्कत नहीं  पता नहीं यह कौन सा फार्मूला है जिसमें बहु तो हिंदुओं की चाहिए लेकिन दामाद नहीं
फिलहाल निशा परवीन राजवीर सैनी से विवाह करके निशा सैनी बन गई है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.