एक तीर कई निशाने कोई गहरी साजिश का परिणाम
एक तीर कई निशाने कोई गहरी साजिश का परिणाम गैंगस्टर अतीक अहमद हत्याकांड
जिस तरह से प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशफाक की हत्या हुई है और जिस तरह से विदेशी हथियारों के साथ हत्याकांड के अभियुक्त जय श्रीराम के नारे के साथ तुरंत आत्मसमर्पण यह साधारण मर्डर नहीं लगता क्योंकि अतीक अहमद ने अपने दिए गए बयान में जैसे मोहम्मद और आई एस आई जैसे कुख्यात एजेंसी का नाम लिया हथियारों की खरीद-फरोख्त हुई और हमेशा की तरह बीवीसी में रॉबिनहुड का नाम दिया यह कोई साधारण हत्याकांड महसूस नहीं हो रहा है इसके तार बहुत ही गहरे और इसकी जड़ें बहुत ही गहरी है कश्मीर में जी-20 की मीटिंग होने वाली है दूसरा उत्तर प्रदेश में जो शांति बनी है उसको भंग करने का इरादा और इसी बहाने भारत की तरक्की को रोकने का इरादा भी जाहिर होता है भारत में जो मिनी पाकिस्तान है उनके द्वारा भारत में धार्मिक उन्माद फैलाने का भी इरादा जाहिर होता है निश्चित रूप से जिसको अपने अस्तित्व को खतरा नजर आया उसी ने यह कांड कराया जिसमें राजनैतिक सफेदपोश और भी लोग शामिल हो सकते हैं जिसकी गहराई से जांच करने की जरूरत है जिन हथियारों से गैंगस्टर का मर्डर हुआ है वह भी विदेशी हथियार है इससे साबित होता है जो भी इसमें इस गहरी साजिश में शामिल है वह सामान्य लोग नहीं है उनकी जगह देश के विभिन्न हिस्सों से लेकर विदेशों तक है यह पूरी तरह से भारत को अशांत करने की साजिश है अतीक अहमद जैसे छोटे-मोटे मोहरे यहां छोटे-मोटे प्यादे जब पिट जाते हैं किसी काम के नहीं रहते तो ऐसे प्यादों को रास्ते से हटा दिया जाता है बंगाल की मुख्यमंत्री ने तुरंत आरोप लगा दिया सपा बसपा और कांग्रेस को जो भी जो बयान देना था वह बयान दे दिया क्योंकि सरकार पर आरोप लगाने का मौका मिला तो मौके का फायदा उठाया लेकिन एक गंगस्टर को संसद और विधानसभा में किसने पहुंचाया उसका आर्थिक साम्राज्य खड़ा करने में किसने मदद किया और राजनीतिक संरक्षण कहां से मिला कैसे मिला उसके तार जैसे मोहम्मद आई एस आई तक कैसे पहुंचे इन सभी की जांच की जरूरत है जो अभियुक्त हैं उनकी भी गहराई से जांच करनी चाहिए क्योंकि जो हथियार प्रयोग में लाए गए हैं वह विदेशी है वह विदेशी हथियारों में कहां से मिला किसने दिया किसने उसकी सुपारी दी इन सभी बिखरे हुए तारों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए तो निश्चित रूप से सार्थक परिणाम निकलेगा इसकी गहराई से जांच होने की जरूरत है क्योंकि देश की अखंडता एकता और प्रभुत्व के रास्ते के ब्रेकरों को बेरहमी के साथ हटाने की जरूरत है उन अंतरराष्ट्रीय तत्वों को जिन्हें भारत का विकास बिल्कुल नहीं सुहाता ऐसे तत्वों की भी गहराई से जांच की आवश्यकता है प्रश्न राष्ट्रीय संप्रभुता एवं राष्ट्रीय विकास का है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.