Filter News

चुनाव का ट्रेंड बदल रहा है अब एम फैक्टर की शुरुआत हो गई है ््््््््््््््््््््््््

चुनाव का ट्रेंड बदल रहा है अब एम फैक्टर की शुरुआत हो गई है ््््््््््््््््््््््््
चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है दूसरे चरण की तैयारी है जिसमें अब खुलकर एम फैक्टर ट्रेंड कर रहा है एक तरफ कांग्रेस है जो अपने न्याय   पत्र में  तुष्टिकरण फेल हो चुका माओवादी विचारधारा की झलक दिखाई पड़ रही है जहां तक कांग्रेस की आईडियोलॉजी है तो वह एकदम खुला हुआ है हिंदुओं का विभाजन जाति के नाम पर और तुष्टिकरण दो पुराने फॉर्मूले को फिर आजमाने जा रही है लेकिन यह फार्मूला फेल हो चुका है कांग्रेस की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि देश 21वीं सदी में है राष्ट्र की मिजाज को कांग्रेस समझ नहीं पा रही है या समझना नहीं चाहती इसलिए कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी भी नहीं बन पा रही है उसका स्कोर लगातार घटता जा रहा है 2024 के चुनाव में क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा
भाजपा ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के जो पुराने गड़े मुर्दे हैं उनको उखाड़ रही है मनमोहन सिंह के बयान को सुना रही है उन्होंने कभी कहा था इस देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है माओवादी विचारधारा को खतरा बता रहे हैं तुष्टिकरण के अनगिनत उदाहरण है जिसको भाजपा इस चुनाव में उठा रही है और सबसे बड़ी समस्या भाजपा के लिए कम मतदान का होना है हिंदू एक ऐसी प्रजाति रही है जिसे सोने की पुरानी आदत है विभाजित समाज आज भी अपने पुराने रवैया पर कायम है जिसका परिणाम आगे अच्छा नहीं होना है यह बात विभाजित हिंदू समाज को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए
2024 का चुनाव आने वाले सेकंडो वर्षों का मार्ग प्रशस्त करेगा विश्व बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है विध्वंस काल चल रहा है राष्ट्र के अंदर राष्ट्र के बाहर षड्यंत्र चल रहे हैं भारत मजबूत शक्तिशाली ना हो पाए इसके लिए प्रयास जारी है इसलिए प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह मतदान अवश्य करें क्योंकि वर्तमान स्थिति एवं वातावरण को देखते हुए यह आवश्यक है कि भारत शक्तिशाली हो और देश में मजबूत सरकार हो जो कठोर निर्णय ले सके
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.