News Express

जिगना। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुशहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। डाक्टर की जगह वार्ड ब्वॉय से मरीजों का दवा इलाज करता है।

जिगना। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुशहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। डाक्टर की जगह वार्ड ब्वॉय से मरीजों का दवा इलाज करता है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्साधिकारी के अलावा वार्ड ब्वॉय तैनात है। अमृतलाल कमरूनिशां मानिक चंद मोहन हरषू लालचंद मोहन आदि मरीजों ने बताया कि चिकित्सालय की चौखट से उलटे पांव वापस लौटना पड़ता है। वार्ड ब्वॉय फैजान खान ने बताया कि चिकित्साधिकारी देर सबेर कभी आते हैं कभी नहीं आते। चिकित्साधिकारी ज्योतिर्मय मौर्या ने बताया कि प्रयागराज से आने में आए दिन लेटलतीफी हो जाती है। शल्य चिकित्सा कक्ष में कबाड़ भरा हुआ है। वार्डों में बेड बिस्तर टूट फूट गया है।सात दशकों से किराये के भवन में चल रहे चिकित्सालय का हाल बदहाली के कगार पर है।वार्ड ब्वॉय ने बताया कि बीते छ: माह से आयुर्वेदिक दवाइयों की सप्लाई नहीं हुई है। अश्वगंधा चूर्ण,अशोकारिष्ट,दशमूलारिष्ट,द्राक्षासवरिष्ट जैसी महत्वपूर्ण दवाइयाँ की आपूर्ति नहीं की जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में चिकित्सालय से मरीज  वापस लौट जाते हैं।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.