News Express

चोरों ने घर का चैनल तोड़कर लाखों का सामान पार किया

चोरों ने घर का चैनल तोड़कर लाखों का सामान पार किया


जमालपुर क्षेत्र के औरैया ग्राम में अज्ञात चोरों ने रामचंद्र यादव पुत्र लल्लू यादव के निवास का चैनल भीतर से  तोड़कर के बक्सा में रखा सामान मांग टीका, करधनी,मंगल सूत्र, कंगन, सोने की सिकड़ी,नथुनी, झुमका आदि सामान चोर ले गए। बक्से के ऊपर रखा हुए सूटकेस से ₹5000 नकद ,कपड़ा, जरूरी कागजात आदि भी  चोर ले गए। पीड़ित के द्वारा जमालपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ पत्र दे कर के चोरों को पकड़ने की मांग किया। थानाध्यक्ष जमालपुर मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है, आवश्यक कार्यवाही की जा रहे हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.