News Express

अतिरिक्त अवैध भण्डारण की प्राप्त शिकायतों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) / प्रभारी अधिकारी (खनिज), शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिये गये निर्देस

अतिरिक्त अवैध भण्डारण की प्राप्त शिकायतों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) / प्रभारी अधिकारी (खनिज), शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिये गये निर्देस


मीरजापुर विंध्याचल 


 दिनांक 20.04.2024 को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में औचक स्थलीय जाँच की गयी। जाँच में पाया गया कि जनपद मीरजापुर की तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में श्री संजय सिंह पुत्र श्री जगदम्बा सिंह नि0 ग्राम दादरा, मीरजापुर के पक्ष में दिनांक 07.06.2023 से दिनांक 07.06.2024 तक की अवधि हेतु उपखनिज सा० बालू की मात्रा 20,000 घन मी0 के लिए भण्डारण अनुज्ञप्ति स्वीकृत है। मौके पर लगभग 2500 घन मी0 सा0 बालू का भण्डारण पाया गया जो कि श्री सुजीत सिंह के खनन पट्टा क्षेत्र नदिनी से ई0एम0एम0-11 के माध्यम से नियमानुसार भण्डारण किया गया है।इसी प्रकार तहसील मड़िहान अन्तर्गत स्थापित स्टोन कॅशरों में राजस्व व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जॉच की गयी। जॉच में 03 स्टोन केंशर में गिट्टी / बोल्डर के अवैध भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत की गयी है। बिना भण्डारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किये किसी भी खनिज का भण्डारण किया जाना अवैध माना जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.