करंट की चपेट में आने से एक योग की मौतl
राजगढ़, मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बैडाड़ गांव निवासी गंगाराम 40 वर्ष विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक गढ़वा गांव में शनिवार की रात मक्खू पाल के यहां बारात आनी थी। वहां पर सुबह से ही लाइटिंग और टेंट लगाने का काम चल रहा था। मजदूर गंगाराम लाइट लगाने के लिए लोहे की पाइप लेकर जा रहा था कि ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत तार में लोहे की पाइप टच कर गया। जिससे गंगाराम करंट की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले आए, जहां चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। गंगाराम की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक गंगाराम मेहनत मजदूरी करके जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहा था।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.