घटिया सामग्री से बन रहा है रोड के किनारे नाला
ड्रामड ग॓ज
बाजार के चौराहे से देवघाट रोड पर सड़क के किनारे नाला बन रहा है जिसमें घटिया सामग्री प्रयोग हो रहा है स्थानीय निवासियों के अनुसार काफी दिनों तक ठेकेदार के लापरवाही के कारण लगभग 1 वर्षों तक सड़क नहीं बना था सड़कों पर गड्ढे और धूल उड़ रहे थे किसी तरह सड़क बने अब सड़क के किनारे नाला बन रहा है जिसमें डस्ट रेत और तीन सूत्र का सरिया प्रयोग हो रहा है जो मानक के विपरीत है घटिया सामग्री से नाला बनाया जा रहा है वह कब तक काम करेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है इस कारण क्षेत्र के निवासियों में भारी आक्रोश है सभी का मांग है कि संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य की जांच करें और मानक के अनुसार नाला का निर्माण काराये
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.