News Express

राजगढ़ मिर्जापुर।  विकासखंड के न्याय पंचायत खटखरिया के शिक्षकों की मासिक बैठक हुई संपन्न।

राजगढ़ मिर्जापुर।  विकासखंड के न्याय पंचायत खटखरिया के शिक्षकों की मासिक बैठक हुई संपन्न।
राजगढ़ मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत न्याय पंचायत खटखरिया के शिक्षकों का मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय सेमरा बरहो के कैंपस में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे प्रारंभ होकर 3:00 बजे संपन्न हुआ। बैठक में पूरे न्याय पंचायत के संपूर्ण कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे। बैठक मे उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए आलोक जौहरी ए.आर.पी बीआरसी राजगढ़ ने बताया कि विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को प्रत्येक विद्यालय में क्रियान्वित किया जाना है। स्कूल चलो अभियान, रीडीनेस कार्यक्रम, संचारी रोग पर नियंत्रण, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण लक्ष्य, दीक्षा एप का प्रयोग, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग, 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बालक बालिकाओं का नामांकन, पर विस्तार से चर्चा किया। नोडल संकुल खटखरिया सतीश कुमार सिंह ने अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित रहने पठान पठान में बच्चों को टैबलेट व  टी.एल.एम के माध्यम से  शिक्षा देने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय चित्र विश्राम, निविया, पडरवा के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कक्षा में टीएलएम प्रयोग करने का डेमो भी प्रदर्शित किया।
बैठक में अध्यापक कमलकांत सिंह, रवि सिंह, विष्णु बालक पटेल, बृजेश कुमार सिंह, रेखा सिंह, संतोष पाठक, विक्रम सिंह सहित सैकड़ो अध्यापक उपस्थित रहे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य, कि रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.