News Express

नर्सरी के टीचर को बोलेरों ने मारा धक्का, घायल 

नर्सरी के टीचर को बोलेरों ने मारा धक्का, घायल 

अहरौरा मिर्जापुर 
अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनवरसा गांव के पास एक धर्म काटा के सामने सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे बाइक से नर्सरी स्कूल में पढ़ाने जा रहे टीचर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलरो ने पास लेने के चक्कर में धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार महेश कुमार उम्र लगभग 33 बर्ष पुत्र स्व चेखुर निवासी भगोतीदेई अहरौरा घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल महेश को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा आए।
जहां लगभग एक घंटे बाद चिकित्सक आए तो इलाज शुरु हो पाए।
घायल के साथ हॉस्पिटल आए परिजन संपूर्णानंद ने बताया की सुबह आठ बजे हॉस्पिटल खुलने का समय है लेकिन साढ़े दस बजे तक कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था जिससे एक घंटे तक घायल इलाज के लिए तड़पता रहा।
इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बताया की बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।
परिजानो ने बताया की महेश अहरौरा जमुई रोड पर स्थित खानजादी पुर गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे।
घायल का इलाज सी एच सी अहरौरा में चल रहा है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.