मतदान के दो दिन पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्रो व उसके आस पास एन्टी लार्वा व कीटनाशक दवाओं का कराये छिड़काव
मलिन बस्तिायों, स्कूलो पंचायत भवनो सहित हाई रिस्क वाले क्षेत्रो को चिन्हित करते हुये दस्तक अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराते हुये लोगो को करे जागरूक -जिलाधिकारी
आशा आंगनबाड़ी व ए0एन0एम0 के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रत्येक दिन कम से कम दो गांव का भ्रमण कर दस्तक अभियान के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में दे जानकारी -प्रियंका निरंजन
संचारी रोग के तहत चलाये जा रहे सभी गतिविधियों को प्राथमिकता पर कराये संचालित -मुख्य विकास अधिकारी
मीरजापुर 15 अप्रैल 2024- विगत एक अप्रैल 2024 से संचारी रोग अभियान एवं 10 अप्रैल 2024 से चलाये जा रहे दस्तक अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान के तहत ए0डी0ओ0 पंचायत प्राथमिकता के आधार पर अपने गांव में सफाई अभियान, झाड़ियों आदि का कटाव, तालाबो व नालियों के आस पास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करा लें। उन्होेने कहा कि प्रत्येक विकास खण्डो में डेंगू प्रभावित क्षेत्रो को चिन्हित कर एवं अन्य हाई रिस्क वाले क्षेत्रो तथा मलिन बस्तियों, प्राथमिक विद्यालयों पंचायत भवनों आदि स्थलों को चिन्हित करते हुये फागिंग व अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो में कम से कम एक-एक फागिंग मशीन होना अनिवार्य हैं तथा सभी अधिशासी अधिकारी प्रत्येक वार्डो के घनी बस्तियों तथा मलेरिया व डेंगू प्रभावित क्षेत्रो में छिड़काव सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान के तहत सभी ए0डी0ओ0 पंचायत ग्राम पंचायतों तथा वार्डो में अधिशासी अधिकारी एन्टी लार्वा का छिड़काव कराना भी सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचने के लिये कूलर से पानी बदलने, घरो के आस पास पानी इकट्ठा न होने दे आदि के बारे में जानकारी देकर लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी एक जून 2024 को जनपद में मतदान होना सुनिश्चित है मतदान दिवस के दो दिन पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्रो तथा उसके आस पास एन्टी लार्वा के छिड़काव के साथ ही फागिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्रो में प्रत्येक दिन कम से कम दो गावांे में आशा, आगंनबाड़ी और ए0एन0एम0 के साथ भ्रमण करे तथा दस्तक अभियान व संचारी रोग अभियान के उद्देश्य व महत्व व बचाव के बारे में जानकारी दे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोग के तहत निर्धारित सभी गतिविधियों को ग्राम पंचायत स्तर पर एक साथ संचालित किया जाए तथा टीकाकरण यात्रा निकालकर लोगो का जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, डब्लू0एच0ओ0 के प्रतिनिधि व सम्बन्धित अधिकारी व एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.