News Express

आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल

आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
डाॣमडगज
आकाशीय बिजली गिरने से रिश्ते दारी में आए युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और तीन बकरियों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरी निवासी अपने रिश्ते दारी में ग्राम कुसियारा में आंधी पानी में बचने के लिए जामुन के पेड़ नीचे खड़ा हो गया उसी समय आकाशीय बिजली गिरी जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया और अली नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन युवक  को हलिया चिकित्सा लय लाएं गम्भीर रूप से घायल युवक को जनपद चिकित्सा लय रिफर कर दिया गया गांव बरुआ निवासी गुलाब की तीन बकरियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.